Wednesday, August 4, 2010

रेड ड्रेस थीम पर गेम्स का तड़का
जामड़ोली के केम्ब रिसोर्ट में मनाई अभिलाषा वूमन वेलफेयर सोसायटी की तीसरी वर्षगांठ, थीम बेस्ड पार्टी को जमकर एंजॉय किया क्लब सदस्यों व परिजनों ने


जयपुर. अभिलाषा वूमन वेलफेयर सोसायटी की तीसरी वर्षगांठ पर जामड़ोली के केम्ब रिसोर्ट में शानदार पार्टी की गई। रेड ड्रेस थीम पर आयोजित इस पार्टी में केक काटने के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।


सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. रमा माथुर व सांस्कृतिक सचिव कल्पना माथुर के अनुसार पार्टी थीम बेस्ड होने कारण क्लब सदस्यों व उनके परिजनों ने खासा एंजॉय किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खासकर स्टार तंबोला, माला बदलना, माई सेल्फ, योर सेल्फ और टायज गेम्स मुख्य आकर्षण रहे।

इनको मिले अवार्ड

बेस्ट मेंबर अवार्ड डॉ. संगीता रोतेला व ग्रीन विल्सन को दिया गया। बेस्ट समय पाबंदी अवार्ड डॉ. इंदू सक्सेना, बेस्ट आइडिया अवार्ड कल्पना माथुर को तथा बेस्ट सपोर्ट अवार्ड रिमझिम व ईशा को दिया गया।

विजयलक्ष्मी की ड्रेस सबसे बेस्ट

अभिलाषा बेस्ट डे्रसअप प्रतियोगिता में विजय लक्ष्मी माथुर प्रथम तथा रनर अप शांति पडिय़ार रहीं।

शर्माजी के घूमर ने झुमाया

पुरुष वर्ग की घूमर डांस प्रतियोगतिा में प्रथम स्थान पर रहे एके शर्मा। कुलदीप सिंह दूसरे व दिनेश माथुर तीसरे स्थान पर रहे।

बच्चे भी नहीं रहे पीछे

म्यूजिकल गेम्स में बच्चों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। इन गेम्स में कृष्णा माथुर पहले नंबर पर और कृतिका रही दूसरे स्थान पर।

No comments:

Post a Comment