जगत जननी जय भारत माता
मेरी समझ में कुछ नही आता
तू ही बता जगत जननी भारत माता
इस हाथ से धन आता उस हाथ से जाता
कोई टेबल पर सरकाता कोई नीचे से ले जाता
मेरी समझ में कुछ नही आता
तू ही बाता भारत माता
इधर घर का भेदी लंका ढाता
उधर कोई घोटाला करवाता
कोई रंगे हाथों पकडा जाता
भzष्टचार दिनों दिन बढता जाता
पर मेरी समझ में कुछ नही आता
रामदेव बाबा योग करवाते
और हजारे अन्ना अन’ान पर जाते
राज नेता झूठे वादे कर जाते
हर कोई अपनी गणित लगाता
किसी के बाप का क्या है जाता
मेरी समझ में कुछ नही आता
तू ही बता भारत माता
सड़कों पर है बच्चे रोते
जान-बूझ कर मा-बाप खोते
गरीबी का गzाफ बढता जाता
कोई नही ’िशक्षा दिलवाता
हर साल वादे हजार कर जाता
पर मेरी समझ मे कुछ नही आता
कोई हवाई जहाज मे जाता
इधर कोई रिक्’शा चलाता
उधर राह बीती एम्बूलेंस के इंतजार में
यहा कोई तडप तडप कर मर जाता
ट्रेफिक दिनों दिन बढता जाता
5 मिनट में पिज्जा घर पंहुच जाता
रोगी को अस्पताल कौन ले जाता
पर मेरी समझ मे कुछ नही आता
का’श! ऐसा हो जाता
ये संसार बदल जाता
कहीं कुछ बाकी न रह जाता
’’तमन्नाओं’’ में ही जीवन बीत जाता
मेरी समझ में कुछ नही आता
तू ही बता भारत माता!!
दीपक शर्मा
के’व विघापीठए जामडोली
मोबाइल 9982129780
मेरी समझ में कुछ नही आता
तू ही बता जगत जननी भारत माता
इस हाथ से धन आता उस हाथ से जाता
कोई टेबल पर सरकाता कोई नीचे से ले जाता
मेरी समझ में कुछ नही आता
तू ही बाता भारत माता
इधर घर का भेदी लंका ढाता
उधर कोई घोटाला करवाता
कोई रंगे हाथों पकडा जाता
भzष्टचार दिनों दिन बढता जाता
पर मेरी समझ में कुछ नही आता
रामदेव बाबा योग करवाते
और हजारे अन्ना अन’ान पर जाते
राज नेता झूठे वादे कर जाते
हर कोई अपनी गणित लगाता
किसी के बाप का क्या है जाता
मेरी समझ में कुछ नही आता
तू ही बता भारत माता
सड़कों पर है बच्चे रोते
जान-बूझ कर मा-बाप खोते
गरीबी का गzाफ बढता जाता
कोई नही ’िशक्षा दिलवाता
हर साल वादे हजार कर जाता
पर मेरी समझ मे कुछ नही आता
कोई हवाई जहाज मे जाता
इधर कोई रिक्’शा चलाता
उधर राह बीती एम्बूलेंस के इंतजार में
यहा कोई तडप तडप कर मर जाता
ट्रेफिक दिनों दिन बढता जाता
5 मिनट में पिज्जा घर पंहुच जाता
रोगी को अस्पताल कौन ले जाता
पर मेरी समझ मे कुछ नही आता
का’श! ऐसा हो जाता
ये संसार बदल जाता
कहीं कुछ बाकी न रह जाता
’’तमन्नाओं’’ में ही जीवन बीत जाता
मेरी समझ में कुछ नही आता
तू ही बता भारत माता!!
दीपक शर्मा
के’व विघापीठए जामडोली
मोबाइल 9982129780


No comments:
Post a Comment